आरजी कर की घटना के खिलाफ प्रदर्शन की अनुमति मांगने पर हेडमास्टर ने दी टीसी की चेतावनी
बनगांवआरजी कर कांड के विरोध में प्रदर्शन करने की अनुमति मांगने पर स्कूल के हेडमास्टर ने कथित तौर पर टीसी देने की चेतावनी दी है
विद्यार्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन
प्रतिनिधि, बनगांव
आरजी कर कांड के विरोध में प्रदर्शन करने की अनुमति मांगने पर स्कूल के हेडमास्टर ने कथित तौर पर टीसी देने की चेतावनी दी है. इसे लेकर आक्रोशित विद्यार्थियों ने स्कूल के बाहर रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. घटना उत्तर 24 परगना के गाइघाटा के मंडलपाड़ा उच्च विद्यालय की है. जानकारी के मुताबिक, 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने आरजी कर की घटना पर विरोध जताने के लिए स्कूल के हेडमास्टर देबाशीष घोष से अनुमति मांगी, लेकिन उन्होंने अनुमति नहीं दी. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि उल्टे हेडमास्टर ने यह चेतावनी दी कि अगर वे ऐसा करेंगे, तो उन्हें टीसी दे दी जायेगी, या दंडित किया जायेगा. उनके शरीर की चमड़ी उधेड़ दी जायेगी. ऐसी चेतावनी देने का आरोप लगाया है. इसके बाद ही छात्र-छात्राओं ने स्कूल में ही विरोध जताते हुए सड़क अवरोध कर प्रदर्शन किया.
वहीं, स्कूल के हेडमास्टर देबाशीष घोष ने आरोप को खारिज किया है. उनका कहना है कि उन्होंने ऐसी चेतावनी नहीं दी है, बल्कि विद्यार्थियों की परीक्षा सामने है. वे उनलोगों को इतना कहे कि स्कूल में आने पर पढ़ाई करें. स्कूल में ऐसा कुछ न करें और ऐसा करने के लिए वह अनुमति नहीं दे सकते हैं. ऐसा करना ही है, तो वे अपने अभिभावकों से अनुमति लेकर स्कूल से बाहर ही करें.,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है