दुर्गोत्सव के दौरान डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

दुर्गोत्सव के दौरान शहर में डेंगू का प्रकोप न बढ़े, इसके लिए हावड़ा नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 1:19 AM

घर-घर जाकर लोगों को किया जा रहा सतर्क

संवाददाता, हावड़ा

दुर्गोत्सव के दौरान शहर में डेंगू का प्रकोप न बढ़े, इसके लिए हावड़ा नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. दोनों विभाग इसे लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं.

निगम के प्रशासनिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन सैकत चौधरी ने बताया कि जल-जमाव अधिक समय तक न हो, इस पर ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही घर-घर जाकर लोगों को सचेत किया जा रहा है कि बुखार आने पर वे खुद से दवा न खायें. तुरंत खून की जांच करायें और डॉक्टर से परामर्श लें.

उन्होंने कहा कि निगम के लिए बड़ी परेशानी यह है कि शहर में सैकड़ों बंद व परित्यक्त मकान और कारखानें हैं, जहां बारिश का पानी कई दिनों तक जमा रहता है. इनके मालिकों से बार-बार गुजारिश की गयी है कि वे पानी नहीं जमने दें. मालूम रहे कि पिछले वर्ष शहर में एक मासूम सहित आठ लोगों की मौत डेंगू से हुई थी और एक हजार से अधिक लोग इसकी चपेट में आये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version