कोलकाता. गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से बचाव व इलाज के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले ही सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों को सचेत कर दिया गया है. अब कोलकाता को भी विशेष रूप से अलर्ट किया गया है, क्योंकि महानगर में राज्य के पांच बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं और बच्चों के चिकित्सा के लिए दो शिशु अस्पताल भी हैं. अब तक जीतने भी लोग इस बीमारी को लेकर भर्ती हुए हैं, वे कोलकाता के सरकारी या निजी अस्पतालों में भी इलाज कराये हैं. इसलिए विशेष रूप से कोलकाता के सरकारी मेडिकल कॉलेज को अलर्ट किया गया है. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि इस बीमारी से पीड़ित किसी भी मरीज के पाये जाने पर तुरंत इसकी जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग को दी जाये. ज्ञात हो कि इस बीमारी से राज्य में अब तक तीन लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में दो उत्तर 24 परगना और एक हुगली जिले के रहने वाले थे. सभी की चिकित्सा कोलकाता के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में चल रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है