Kolkata Doctor Murder Case : कोलकाता हत्याकांड के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय का एलान, सुरक्षा कानून के लिए बनेगी कमेटी

Kolkata Doctor Murder Case : राज्य सरकारों सहित सभी हितधारकों के प्रतिनिधियों को समिति के साथ अपने सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा .

By Shinki Singh | August 17, 2024 4:04 PM
an image

Kolkata Doctor Murder Case : पश्चिम बंगाल के आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में जूनियर डाॅक्टर से दुष्कर्म के बाद और उसकी हत्या की घटना ने पूरे देश में उबाल ला दिया है. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और दिल्ली के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से मुलाकात की.

सुरक्षा कानून के लिए बनेगी कमेटी

एसोसिएशन का कहना है कि कार्यस्थल पर स्वास्थ्य कर्मियों अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है.ऐसे में इस चिंता को समाप्त करने के लिये सुरक्षा काे और भी मजबूती देनी होगी. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रतिनिधियों की मांगों को सुना और डॉक्टर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया.वहीं मंत्रालय ने डॉक्टर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संभावित उपाय सुझाने के लिए एक समिति का गठन करने का आश्वासन दिया है. राज्य सरकारों सहित सभी हितधारकों के प्रतिनिधियों को समिति के साथ अपने सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा .

RG Kar Hospital Violence: ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया-वाम और राम मिलकर कर रहे हमला

Exit mobile version