कोलकाता. चिकित्सा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश व बिहार से आगे है पश्चिम बंगाल. यह कहना है लेखक व बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी मेडिकल कॉलेज), गोरखपुर के बाल रोग विभाग के पूर्व व्याख्याता डॉ कफील खान का. वे यहां मौलाली युवा केंद्र में देश बचाओ गण मंच की ओर से आयोजित एक सभा में हिस्सा लेने पहुंचे थे. डॉ खान ने कहा कि इलाज के क्षेत्र में कोलकाता हब बन गया है, पर कोविड के दौरान पूरे देश में जो स्थिति बनी थी उसे ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत किये जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर मेडिकल के क्षेत्र में दक्षिण भारत से तुलना की जायेगी तो बंगाल पीछे नजर आयेगा. हालांकि उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश व बिहार से मेडिकल के क्षेत्र में काफी आगे है. इसमें कोई दो राय नहीं है. इस दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में डॉ खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वे एक ही शहर गोरखपुर से आते हैं. उन्होंने तंज कसते हुुए कहा कि योगी के साथ उनकी अच्छी दोस्ती भी है. इसलिए वोट पाने के लिए योगी उन्हें जेल भेज देते हैं. डॉ खान ने कहा कि उन्हें जेल भेजने से योगी सरकार को वोट अधिक मिलता है. अभया की याद में आज इस सभा में दो मिनट का मौन रखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है