अभया को न्याय के लिए कल शपथ लेंगे स्वास्थ्यकर्मी
आरजीकर मेडिकल कॉलेज में महिला जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या की घटना के बाद से अगस्त से ही राज्य के स्वास्थ्य कर्मी न्याय के लिए आंदोलन कर रहे हैं.
संवाददाता, कोलकाता
आरजीकर मेडिकल कॉलेज में महिला जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या की घटना के बाद से अगस्त से ही राज्य के स्वास्थ्य कर्मी न्याय के लिए आंदोलन कर रहे हैं. यह लड़ाई नये साल में भी जारी रहेगी. सर्विस डॉक्टर फोरम, मेडिकल सर्विस सेंटर और नर्सेस यूनिटी के तत्वावधान में एक जनवरी को भी आंदोलन किया जायेगा.
इस दिन अभया के लिए न्याय की मांग को लेकर राज्यभर के मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी शपथ लेंगे. उक्त संगठनों की ओर से आमलोगों से भी उनके साथ शपथ लेने का अनुग्रह किया गया है. यह जानकारी सर्विस डॉक्टर फोरम के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ दुर्गा प्रसाद चक्रवर्ती और महासचिव सजल विश्वास ने दी. डॉ विश्वास ने बताया कि जनवरी की पहली तारीख को राज्यभर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में शाम पांच बजे शपथ ली जायेगी. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है