शुभेंदु ने सीपी को दिये गये पदक वापस लेने का किया आवेदन

शुभेंदु ने सीपी को दिये गये पदक वापस लेने का किया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 1:07 AM

कोलकाता. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को दिये राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक वापस लेने या जब्त करने का अनुरोध किया है. शुभेंदु ने बताया कि विभिन्न मीडिया रिपोर्टों में यह स्पष्ट है कि कैसे पुलिस आयुक्त अपराध स्थल की जानकारी और सबूतों को विकृत करके जांच प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाना चाहते थे, इसलिए वह उस पदक को रखने के योग्य नहीं हैं. उन्होंने अपने काम से न सिर्फ अपना नाम, बल्कि कोलकाता पुलिस की 168 साल पुरानी साख को भी नुकसान पहुंचाया है. शुभेंदु अधिकारी ने अपने पत्र में स्पष्ट रूप से कहा है कि विनीत गोयल राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक के योग्य नहीं हैं, जो उन्हें 2013 और 2023 में प्रदान किये गये थे. उनका आरोप है कि विनीत के नेतृत्व में कोलकाता पुलिस आरजी कर अस्पताल मामले की जांच में विफल रही और इस कारण वे इन पदकों की प्रतिष्ठा को बनाये रखने में असमर्थ हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस के काम की सराहना करने के लिए ये पदक प्रदान किये जाते हैं. शुभेंदु ने अपने पत्र की प्रतियां ”एक्स”” पर साझा कर कानून का उल्लेख करते हुए तर्क दिया है कि पदक वापस लेने का प्रावधान है, यदि पदक धारक पर भ्रष्टाचार या कायरता का आरोप साबित होता है.

उन्होंने 2017 में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार को भेजे गये पत्र का भी हवाला दिया, जिसमें पुलिस पदकों से संबंधित नियमों का पालन न होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version