सुप्रीम कोर्ट में दो दिनों में तीन बार टली सुनवाई
राज्य सरकार की ओर से भी तीन हलफनामे जमा किये गये हैं.
कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले की बुधवार को भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पायी. बताया गया है कि पिछले दो दिनों में तीन बार मामले की सुनवाई टली है. हालांकि, अब मामले की सुनवाई के लिए गुरुवार को दोपहर दो बजे का समय तय किया गया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआइ द्वारा मामले में अब तक हुई जांच की रिपोर्ट पेश की जायेगी. वहीं, राज्य सरकार की ओर से भी तीन हलफनामे जमा किये गये हैं. गौरतलब है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में सिविक वॉलंटियर की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए बंगाल सरकार से रिपोर्ट तलब की है. साथ ही मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था व आधारभूत सुविधाओं के विकास पर भी जानकारी मांगी है.
जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में तीन जवाबी हलफनामे जमा किये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है