तूफान से फसलों को भारी नुकसान

बारिश और तेज हवाओं के कारण खरीफ सीजन की धान की फसल को भारी नुकसान होने का डर किसानों को सता रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 1:42 AM
an image

प्रतिनिधि, हुगली

बारिश और तेज हवाओं के कारण खरीफ सीजन की धान की फसल को भारी नुकसान होने का डर किसानों को सता रहा है.

पूजा के पहले बाढ़ के कारण आरामबाग, खानाकुल, पुरसुरा, तारकेश्वर, जंगीपाड़ा और बालागढ़ ब्लॉकों में खेती को काफी नुकसान हुआ था. हालांकि चक्रवात डाना का जिले में सीधा प्रभाव नहीं पड़ा, फिर भी शुक्रवार सुबह से शुरू हुई बारिश और तेज हवाओं के चलते खेतों में पानी जमा हो गया है. कई खेतों में लगी फसल बिछ गयी है. किसानों का मानना है कि धान की बाली और फूल नष्ट हो सकते हैं. यदि बारिश से सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचा, तो काली पूजा के समय भी सब्जियों की कीमत में वृद्धि हो सकती है.

हुगली जिला कृषि उप-निदेशक मृत्युंजय मरदाना ने बताया कि इस साल हुगली जिले में खरीफ सीजन के तहत 1 लाख 87 हजार हेक्टेयर भूमि में धान की खेती की गयी थी. डाना के प्रभाव के कारण अब भी बारिश जारी है. बारिश रुकने के बाद ही नुकसान का सही आकलन जिलाधिकारी मुक्ता आर्या के निर्देश पर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version