कोलकाता. दुर्गापूजा के दौरान मौसम विभाग ने फिर से बारिश की संभावना जतायी है. बंगाल की खाड़ी में नये सिरे से निम्न दबाव बना है. इसके चक्रवात में तब्दील होने की आशंका जतायी गयी है. इसके फलस्वरूप उत्तर बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. शुक्रवार को उत्तर व दक्षिण 24 परगना में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान कोलकाता सहित अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी. मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात बनने पर कोलकाता, हुगली, हावड़ा सहित अन्य जिलों में भी बारिश की मात्रा बढ़ सकती है. अगर बारिश हुई, तो पूजा में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है