कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

अगले दो दिनों में यह चक्रवात पश्चिम उत्तर की ओर बढ़ कर बांग्लादेश के तटवर्ती इलाके में पहुंच जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 1:30 AM

कोलकाता. म्यांमार के मध्य हिस्से में एक चक्रवात बना है. अगले दो दिनों में यह चक्रवात पश्चिम उत्तर की ओर बढ़ कर बांग्लादेश के तटवर्ती इलाके में पहुंच जायेगा. इसके फलस्वरूप दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. कोलकाता में भी भारी बारिश होने के आसार हैं. गुरुवार को अलीपुर मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग की ओर से बताया गया है कि कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, मुर्शिदाबाद, नदिया व बीरभूम में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. इसके साथ ही शुक्रवार को उत्तर व दक्षिण 24 परगना व पूर्व बर्दवान में भारी से अति भारी बारिश की की सतर्कता जारी की गयी है. इस बीच, गुरुवार की सुबह कोलकाता में हल्की बारिश भी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version