मरीजों की मदद को आज से सात जगहों पर खुलेंगे हेल्प डेस्क
राज्य स्वास्थ्य विभाग की पहल
राज्य स्वास्थ्य विभाग की पहल
कोलकाता. राज्यभर में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए कोलकाता समेत राज्य में सात जगहों पर ‘मे आई हेल्प यू सेंटर’ खोले जायेंगे. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह पहल की गयी है. इससे पहले कोलकाता नगर निगम द्वारा महानगर के पांच मेडिकल कॉलेजों में हेल्थ डेस्क खोले गये थे. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों को परेशानी हो रही है. इसके मद्देनजर यह व्यवस्था की जा रही है. विभिन्न सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भर्ती में मदद करने और उनका इलाज सुनिश्चित करने के लिए यह व्यवस्था की गयी है. इन बूथों पर एंबुलेंस की सुविधा भी मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह से संतरागाछी बस स्टैंड के पास कोना एक्सप्रेस-वे, निवेदिता सेतु टोल प्लाजा टैक्सी स्टैंड, कमलगाजी क्रॉसिंग , तारातला क्रॉसिंग , राजारहाट, जोका ट्राम डिपो और गरिया इलाके में हेल्थ डेस्क खोले जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है