हेमंत सोरेन ने पत्नी के साथ कालीघाट मंदिर में की पूजा-अर्चना

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ गुरुवार को कालीघाट मंदिर पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 1:13 AM

राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस भी थे मौजूद

संवाददाता, कोलकाता.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ गुरुवार को कालीघाट मंदिर पहुंचे. पति-पत्नी ने विधि-विधान के साथ मां काली की पूजा-अर्चना कीं.

उनके साथ राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस भी थे. मंदिर से बाहर निकलने के बाद हेमंत ने कहा कि वह झारखंड के विकास, राज्यवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए मां काली के चरणों में प्रार्थना करने आए हैं. उन्होंने आशा जतायी कि मां काली के आशीर्वाद से राज्य आगे बढ़ेगा और सभी को सुखद भविष्य प्राप्त होगा. इधर, झारखंड के गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने इस दिन ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा : हेमंत जी के साथ कोलकाता स्थित कालीघाट शक्तिपीठ में मां काली की विधिवत पूजा-अर्चना की. मां काली से झारखंडवासियों के सुख, समृद्धि, शांति और खुशहाली की प्रार्थना की है. मां काली का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version