महानगर की सड़कों पर जल्द दौड़ेगी हेरिटेज टैक्सी

परिवहन विभाग कोलकाता की सड़कों पर अब नया हेरिटेज टैक्सी उतारने जा रहा है. उक्त टैक्सी पर बने नक्शे व अलंकरण को मंगलवार को परिवहन विभाग ने मंजूरी दे दी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 1:35 AM
an image

कोलकाता. परिवहन विभाग कोलकाता की सड़कों पर अब नया हेरिटेज टैक्सी उतारने जा रहा है. उक्त टैक्सी पर बने नक्शे व अलंकरण को मंगलवार को परिवहन विभाग ने मंजूरी दे दी. बताया गया है कि जल्द ही महानगर की सड़कों पर पीले रंग की हेरिटेज टैक्सी देखने को मिलेगी. हेरिटेज संरक्षण को लेकर काम करने वाली एक संस्था ने पीली टैक्सी पर नक्शे व अलंकरण को लेकर प्रस्ताव भेजा था. मंगलवार को परिवहन विभाग के अतिरिक्त सचिव ने संस्था को पत्र भेज कर बताया कि टैक्सी पर अलंकरण संबंधित प्रस्ताव को परिवहन विभाग ने मंजूर कर लिया है. टैक्सी की दोनों ओर विक्टोरिया मेमोरियल की आकृति रहेगी. प्रति महीने कम से कम 20 टैक्सियों को इसका रूप दिया जाये. इसे लेकर प्रस्तावक संस्था को काम करने को कहा गया है. यात्री साथी एप के माध्यम से हेरिटेज टैक्सी की बुकिंग की जा सकती है.

पीली एंबेसडर टैक्सियों में यह देखने को मिलेगा या नहीं, फिलहाल इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version