परीक्षार्थी को गणित में मिले अंक को हाइकोर्ट ने किया दोगुना

छात्र ने बताया कि बोर्ड ने उसे गणित की उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी दिखायी, लेकिन उसमें अतिरिक्त तीन पन्ने नहीं थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 12:56 AM

कोलकाता. उच्च माध्यमिक (एचएस) की परीक्षा में गणित विषय में सिर्फ 35 नंबर आने के बाद एक कैंसर पीड़ित छात्र ने बोर्ड से कॉपी रिव्यू करने की अर्जी दी थी. लेकिन रिव्यू करने के बाद बोर्ड ने नंबर बढ़ाने से इंकार कर दिया. इसके बाद छात्र ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की. मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश सौगत भट्टाचार्य ने छात्र का नंबर 35 से बढ़ाकर 70 करने का फैसला सुनाया. इससे छात्र का कुल नंबर 397 से बढ़कर 432 हो गया. जानकारी के अनुसार, कृष्णनगर निवासी वर्षण चक्रवर्ती ने वर्ष 2022 में परीक्षा दी थी. रिजल्ट निकलने के बाद उसने देखा कि गणित विषय में मात्र 35 नंबर मिले हैं. फिर उसने रिव्यू के लिए आवेदन किया. छात्र ने बताया कि बोर्ड ने उसे गणित की उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी दिखायी, लेकिन उसमें अतिरिक्त तीन पन्ने नहीं थे. इसके बाद भी बोर्ड ने नंबर बढ़ाने से इंकार कर दिया. इसके बाद वह कोर्ट पहुंचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version