Suvendu Adhikari : शुभेंदु अधिकारी की जनसभा को हाई कोर्ट की हरी झंडी, माननी होंगी कुछ शर्तें
Suvendu Adhikari : अगले सोमवार को उलुबेरिया में शुभेंदु अधिकारी की जनसभा होगी.
Suvendu Adhikari : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने हावड़ा के उलुबेरिया में शुभेंदु अधिकारी की सार्वजनिक बैठक की अनुमति मिल गई है. जस्टिस बिवास पटनायक ने सार्वजनिक बैठक को हरी झंडी दे दी है.लेकिन उच्च न्यायालय ने कई शर्तें लगाईं है. 21 अक्टूबर सोमवार को तरुण संघ क्लब मैदान में सभा होगी.
पुलिस ने कहा कि मैदान क्लब का नहीं
शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और शिकायत की है कि पुलिस उलुबेरिया में बैठक की अनुमति नहीं दे रही है. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान शुभेंदु के वकील ने कहा कि सबसे पहले नेताजी क्लब ने सार्वजनिक सभा करने की इजाजत दी थी. बाद में दबाव में इसे वापस ले लिया गया. इसके बाद तरूण संघ से अनुमति मांगी गई. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने कहा कि मैदान क्लब का नहीं है पीडब्लूडी का है.
Also Read : Kolkata Doctor Murder : मृतका के शव का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक फिर पहुंचे सीबीआई कार्यालय
हाई काेर्ट ने रखी कई शर्तें
जस्टिस बिवास पटनायक ने दोनों पक्षों के सवाल-जवाब सुनने के बाद सशर्त सार्वजनिक बैठक की अनुमति दी. उन्होंने कहा कि अगले सोमवार को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच सार्वजनिक बैठक होनी चाहिए. इस बात का ध्यान रखा जाए कि 2,000 से अधिक सार्वजनिक सभाएं न हों. सार्वजनिक सभाओं के आयोजकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि यातायात की कोई समस्या न हो.
Also Read : West Bengal : आखिर क्यों अनुब्रत मंडल की वापसी के बाद काजल शेख की बढ़ाई जा रही है सुरक्षा