याचिकाकर्ताओं के हस्तक्षेप से हाइकोर्ट हुआ नाराज

न्यायाधीश ने टिप्पणी की : आप अब कैसे पेश हो रहे हैं? आपने एक वकील को नियुक्त किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 1:45 AM

यूट्यूब पर अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान हंगामा करने संबंधी मामला

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने सोमवार को मौखिक रूप से टिप्पणी की कि यूट्यूब पर अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग के आगमन से ऐसी स्थिति पैदा हो गयी, जहां याचिकाकर्ता अब व्यक्तिगत रूप से पेश होकर हंगामा कर रहे हैं. हाइकोर्ट के न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने याचिकाकर्ता द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत किये जा रहे मामले की सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की. न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने याचिकाकर्ता से पूछा कि उन्होंने पहले भी वकील को नियुक्त किया था और वह इस मामले में पेश भी हुआ, तो याचिकाकर्ता ने कहा कि हालांकि वकील को नियुक्त किया गया, लेकिन अस्वस्थ होने के कारण वह फिलहाल सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हो पाये.

न्यायाधीश ने टिप्पणी की : आप अब कैसे पेश हो रहे हैं? आपने एक वकील को नियुक्त किया था. रजिस्ट्रार जनरल से हस्ताक्षरित प्राधिकरण प्राप्त करें. मैं इसकी अनुमति कैसे दे सकता हूं? अन्यथा कोई भी किसी के भी मामले में पेश हो जायेगा. याचिकाकर्ता ने कहा कि वह भी एक वकील है. इस पर पीठ ने कहा : तो फिर आप ऐसे कैसे आ गये? आप वकील की पोशाक भी नहीं पहनकर आये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version