Loading election data...

Kolkata Doctor Murder : आरजी कर अस्पताल में हुए तोड़फोड़ के मामले में हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार को लगाई फटकार

Kolkata Doctor Murder : कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि पुलिस की खुफिया जानकारी पूरी तरह विफल हो गई है. जो पुलिस अपनी ही डाॅक्टर की सुरक्षा नहीं कर सकती, उनसे वहां काम करने की उम्मीद कैसे की जा सकती है.

By Shinki Singh | August 16, 2024 12:33 PM
an image

Kolkata Doctor Murder : आरजी कर अस्पताल में हुई तोड़-फोड़ पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार और कलकत्ता पुलिस को फटकार लगाई है. कलकत्ता हाई कोर्ट में आरजी अस्पताल में 14 अगस्त को हुए हमले को लेकर पुलिस की विफलता का मुद्दा उठा है. कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि पुलिस की खुफिया जानकारी पूरी तरह विफल हो गई है. जो पुलिस अपनी ही डाॅक्टर की सुरक्षा नहीं कर सकती, उनसे वहां काम करने की उम्मीद कैसे की जा सकती है ? कोर्ट ने इस मुद्दे पर बंगाल सरकार को फटकार लगाते हुए इसे सरकारी मशीनरी की नाकामी करार दिया है.

जज का राज्य से सवाल, कितने दिनों में स्थिति होगी सामान्य

कोर्ट ने सीबीआई को अस्पताल जाकर स्थिति की जांच करने की छूट दी है. केंद्रीय एजेंसी यह देखेगी कि हमले के परिणामस्वरूप अस्पताल के किसी हिस्से को कितना नुकसान हुआ है. राज्य इस संबंध में हलफनामा दाखिल करेगा. जज ने राज्य से जानना चाहा कि कितने दिनों में स्थिति सामान्य होगी. मामले की अगली सुनवाई बुधवार को होगी.कोर्ट ने सीबीआई को जल्द ही जांच की पूरी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.

RG Kar Hospital Violence: ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया- वाम और राम मिलकर कर रहे हमला

Exit mobile version