Calcutta high court : हाईकोर्ट का आदेश, नंदीग्राम भूमि आंदोलन के मृतकों का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करे राज्य सरकार

Calcutta high court : अदालत ने पंचायत अधिकारियों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने के संबंध में आवेदन भरने के लिए परिजन की मदद करने का भी निर्देश दिया. बेरा, पोल्ले और सिंह भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के समय 10 नवंबर 2007 को पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम के गोकुलनगर में एक जुलूस के दौरान लापता हो गए थे.

By Shinki Singh | July 18, 2024 6:55 PM

Calcutta high court : कलकता हाईकोर्ट ने 2007 में नंदीग्राम (Nandigram) में भूमि अधिग्रहण आंदोलन के एक रैली में भाग लेने के बाद लापता हुए तीन लोगों के परिजन को मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदान करने का गुरुवार को निर्देश दिया.पिछले साल आदित्य बेरा, सत्येन पोल्ले और बलराम सिंह के परिजन ने उच्च न्यायालय का रुख कर अनुरोध किया था कि वह स्थानीय पंचायत अधिकारियों को मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश दे. न्यायमूर्ति शंपा सरकार ने पंचायत अधिकारियों को एक महीने में तीन व्यक्तियों के परिजन को प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया.

आवेदन भरने के लिए परिजन की मदद करने का भी दिया निर्देश

अदालत ने पंचायत अधिकारियों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने के संबंध में आवेदन भरने के लिए परिजन की मदद करने का भी निर्देश दिया. बेरा, पोल्ले और सिंह भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के समय 10 नवंबर 2007 को पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम के गोकुलनगर में एक जुलूस के दौरान लापता हो गए थे.उस समय विपक्ष में रहीं मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने औद्योगीकरण के लिए नंदीग्राम और सिंगूर में कृषि योग्य भूमि के अधिग्रहण के खिलाफ वाम मोर्चा सरकार के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया था.

Modi Bihar Visit: नरेन्द्र मोदी 19 को आयेंगे बिहार, यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा के कार्यक्रम में होंगे शामिल

Next Article

Exit mobile version