हिंगलगंज : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, पड़ोसी गिरफ्तार
हिंगलगंज थाना अंतर्गत साहेबखाली ग्राम पंचायत के रामापुर निवासी एक युवक पर पड़ोस में रहनेवाली 10वीं की एक छात्रा से दुष्कर्म का आरोप लगा है
बशीरहाट. हिंगलगंज थाना अंतर्गत साहेबखाली ग्राम पंचायत के रामापुर निवासी एक युवक पर पड़ोस में रहनेवाली 10वीं की एक छात्रा से दुष्कर्म का आरोप लगा है. मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार रात को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम रफीक मोराल (23) है. वह बेंगलुरू में काम करता है. कुछ दिनों पहले यहां आया था. सोमवार शाम पड़ोस की नाबालिग छात्रा के घरवाले बाहर गये थे. आरोप है कि इसका फायदा उठाकर युवक छात्रा के घर में घुस गया और उससे दुष्कर्म किया. पीड़िता के शोर मचाने पर फरार हो गया. घरवालों के लौटते ही पीड़िता ने आपबीती बतायी. इसके बाद उसके घरवालों ने हिंगलगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने देर रात में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया जायेगा और उसका गुप्त बयान भी लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है