बंद हो गया ऐतिहासिक रॉक्सी सिनेमा हॉल

कोलकाता : मध्य कोलकाता का ऐतिहासिक सिनेमा घर रॉक्सी भी गुरुवार को बंद हो गया. इस हेरिटेज सिंगल स्क्रिन सिनेमा घर के बंद होने से फिल्म प्रेमियों में निराशा बढ़ गयी है. जानकारी के अनुसार रॉक्सी कोलकाता नगर निगम की संपत्ति है. सिनेमा हॉल को बंद करने के लिए निगम की ओर से नोटिस जारी […]

By Shaurya Punj | March 13, 2020 6:14 AM

कोलकाता : मध्य कोलकाता का ऐतिहासिक सिनेमा घर रॉक्सी भी गुरुवार को बंद हो गया. इस हेरिटेज सिंगल स्क्रिन सिनेमा घर के बंद होने से फिल्म प्रेमियों में निराशा बढ़ गयी है. जानकारी के अनुसार रॉक्सी कोलकाता नगर निगम की संपत्ति है. सिनेमा हॉल को बंद करने के लिए निगम की ओर से नोटिस जारी किया गया है. गौरतलब है कि निगम ने रॉक्सी को लीज पर दिया था. लीज की वैधता 2005 में ही पूरी हो चुकी है. यहां सिनेमा घर के अलावा 20-21 दुकानें, दो बार और बिल्डिंग का कुछ हिस्सा आवास के रूप में इस्तेमाल हो रहा है. जानकारी के अनुसार रॉक्सी के नवीनीकरण के लिए निगम ने 78 करोड़ रुपये मांगे थे. लेकिन रॉक्सी प्रबंधन 15-20 करोड़ रुपये से अधिक देने को तैयार नहीं था.

रॉक्सी प्रबंधन के अनुसार लीज की वैधता समाप्त होने के बाद भी नियमित रूप से प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान किया जा रहा था. लेकिन नवीनीकरण को लेकर दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बनने पर निगम ने रॉक्सी को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया. इसके खिलाफ कोर्ट में एक मामला चल रहा है. मामले में निगम के मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार ने कहा कि रॉक्सी को खाली कराने के लिए कोर्ट के निर्देश पर ही नोटिस जारी किया गया है. उल्लेखनीय है कि रॉक्सी निगम की हेरिटेज संपत्ति है. आजादी से पहले 1941 में इस सिनेमाघर को चालू किया गया था. 1941 में पहली बार अशोक कुमार की फिल्म नया संसार को दिखाया गया था. स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस भी इस सिनेमाघर में बैठ कर फिल्म देख चुके हैं. वे रॉक्सी में ‘किस्मत’ फिल्म देखने गये थे. उस समय वह कोलकाता के मेयर थे. गौरतलब है कि शहर में इससे पहले कई सिनेमा घर बंद हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version