बड़ाबाजार की सड़कों पर लटक रहे होर्डिंग दे रहे दुर्घटना को दावत

निगम से शिकायत करने पर भी इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 1:13 AM

कोलकाता. दुर्गापूजा के दौरान बड़ाबाजार में लगाये जा रहे विज्ञापन के होर्डिंग्स जी का जंजाल बनते जा रहे हैं. आये दिन सड़कों पर खतरनाक तरीके से झूल रहे ये होर्डिंग दुर्घटना की वजह बन रहे हैं. इन होर्डिंग को लगाने के लिए कोलकाता नगर निगम के बनाये गये नियमों की भी अनदेखी की जा रही है. निगम से शिकायत करने पर भी इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. बड़ाबाजार प्रोग्रेसिव ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव तारकेश राय का आरोप है कि सड़कों पर लटक रहे ऐसे होर्डिंग्स राहगीरों को चोटिल कर रहे हैं. शनिवार की सुबह इस बाबत एक होर्डिंग से होने वाली दुर्घटना की आशंका को लेकर निगम के कंट्रोल रूम को सूचित किया. लेकिन कुछ नहीं हुआ. गौरतलब है कि बीती रात तेज हवाओं के कारण एक होर्डिंग सड़क पर गिर पड़ा था, जिसकी चपेट में आकर वहां सो रहा एक मोटिया मजदूर जख्मी हो गया था. विभिन्न कंपनियां दुर्गापूजा की खरीदारी में आनेवाले ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़ाबाजार की सड़कों पर बिजली के खंभों और केबल तारों में बांधकर अपनी होर्डिंग लटका दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version