2025 के लिए छुट्टी की तालिका प्रकाशित, 11 दिनों की होगी गर्मी छुट्टी
बुधवार को मध्यमिक शिक्षा पर्षद ने 2025 के लिए छुट्टी की तालिका प्रकाशित की.
कोलकाता. बुधवार को मध्यमिक शिक्षा पर्षद ने 2025 के लिए छुट्टी की तालिका प्रकाशित की. इसमें बताया गया है कि 2025 में गरमी की छुट्टी 11 दिन (रविवार छोड़ कर) रहेगी. 2024 में यह छुट्टी 10 दिनों की थी. अत्यधिक गरमी होने पर राज्य सरकार आमतौर पर छुट्टी बढ़ा देती है. विभिन्न पूजा को लेकर 25 दिन छुट्टी तय की गयी है. नयी छुट्टी की तालिका पर शिक्षक संगठनों ने हताशा जतायी है. शिक्षक संगठन के एक नेता ने कहा कि छुट्टी की जो तालिका प्रकाशित की गयी है, उसमें यह भी कहा गया है कि कई छुट्टी के अवसर पर स्कूल में आना होगा. हमलोगों ने उक्त दिन को छुट्टी के रूप में शामिल नहीं कर, कार्य दिवस के रूप में घोषणा करने की मांग की थी. लेकिन उनकी मांगें नहीं मानी गयी. 2025 में कुल 65 दिनों की छुट्टी घोषित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है