2025 में राज्य के सरकारी कर्मियों को 50 दिनों की छुट्टी

राज्य सरकार के कर्मचारियों को वर्ष 2025 में भी छुट्टियों को लेकर कोई शिकायत नहीं होगी, क्योंकि इस बार भी सरकारी कर्मचारियों को 50 से अधिक छुट्टियां मिलने जा रही हैं. नये साल में सरकारी कर्मचारियों या स्कूल-कॉलेज के छात्रों के लिए बंगाल में 50 से ज्यादा छुट्टियां हैं. इस बीच, राज्य सरकार ने 2025 की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 10:29 PM

कोलकाता.

राज्य सरकार के कर्मचारियों को वर्ष 2025 में भी छुट्टियों को लेकर कोई शिकायत नहीं होगी, क्योंकि इस बार भी सरकारी कर्मचारियों को 50 से अधिक छुट्टियां मिलने जा रही हैं. नये साल में सरकारी कर्मचारियों या स्कूल-कॉलेज के छात्रों के लिए बंगाल में 50 से ज्यादा छुट्टियां हैं. इस बीच, राज्य सरकार ने 2025 की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. सूची में केंद्र सरकार की छुट्टियां (एनआइ अधिनियम के अनुसार), साथ ही राज्य सरकार की छुट्टियां भी शामिल हैं. इस वर्ष दुर्गापूजा से लेकर छठ पूजा तक कुल 21 दिन की छुट्टी मिलेगी. एनआइ अधिनियम, 1881 के अनुसार, केंद्रीय गृह कार्यालय हर साल छुट्टियों की एक सूची तैयार करता है. वह सूची प्रत्येक राज्य के लिए अलग-अलग है. सूची में नए साल में पश्चिम बंगाल की 25 छुट्टियां शामिल हैं. वहीं, राज्य सरकार ने 12 फरवरी को गुरु रबिदास की जयंती के अवसर पर उनके भक्तों के लिए छुट्टी की घोषणा की है.

रविवार को पड़ने वाली छुट्टियों में स्वामी विवेकानन्द की जयंती (12 जनवरी), गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), रामनवमी (छह अप्रैल) और मुहर्रम (छह जुलाई) शामिल हैं. राज्य सरकार ने करम पूजा को भी छुट्टी की सूची में रखा है. लेकिन अभी तक उस तारीख की घोषणा नहीं की गयी है. इसकी घोषणा राज्य सरकार द्वारा बाद में की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version