मछुआरों की घर वापसी की प्रक्रिया आज होगी शुरू
शनिवार की सुबह को गिरफ्तार 12 बांग्लादेशी मछुआरों को दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप से पूर्व मेदिनीपुर के हल्दिया लाया गया.
कोलकाता. मछली पकड़ने के दौरान समुद्र में सीमा उल्लंघन के आरोप में पकड़े गये भारतीय व बांग्लादेश मछुआरों की आखिरकार अपने-अपने देशों में वापसी होगी. सूत्रों के अनुसार, रविवार को पकड़े गये 95 भारतीय मछुआरों और 90 बांग्लादेशी मछुआरों को उनके देश भेजने की प्रक्रिया होगी. इंडियन कोस्ट गार्ड व बांग्लादेशी कोस्ट गार्ड की निगरानी में यह प्रक्रिया पूरी होगी. शनिवार की सुबह को गिरफ्तार 12 बांग्लादेशी मछुआरों को दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप से पूर्व मेदिनीपुर के हल्दिया लाया गया. इधर, पारादीप से पकड़े गये अन्य 78 मछुआरों को भी हल्दिया लाया गया. बांग्लादेश कोस्ट गार्ड द्वारा पकड़े गये 95 भारतीय मछुआरों में ज्यादातर दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप व नामखाना के निवासी हैं. सूत्रों के अनुसार, सोमवार को मुक्त हुए भारतीय मछुआरों को गंगासागर लाया जायेगा. बताया जा रहा है कि उस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंगासागर दौरे पर वहां मौजूद रहेंगी. करीब ढ़ाई महीने अलग-अलग घटनाओं में काकद्वीप के छह ट्रालरों में सवार 95 भारतीय मछुआरों को बांग्लादेशी कोस्टगार्ड ने समुद्री सीमा उल्लंघन के आरोप में पकड़ा था. भारत सरकार के हस्तक्षेप के बाद बांग्लादेश ने 95 भारतीय मछुआरों को रिहा करने व उन्हें भारत को सौंपने की घोषणा की थी. दूसरी ओर, भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने भी गिरफ्तार किये गये 90 बांग्लादेशी मछुआरों को रिहा करने व उन्हें बांग्लादेश को लौटाने की घोषणा की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है