एचएस परीक्षा संचालन से जुड़े शिक्षक और संयोजकों को ढाई हजार रुपये का मानदेय

यह पहली बार है कि काउंसिल परीक्षा से जुड़े कर्मचारियों को सम्मानित करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 1:00 AM

कोलकाता. उच्च माध्यमिक परीक्षा आयोजित करने में शामिल शिक्षकों और शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. वर्ष 2025 से उन्हें उच्च माध्यमिक काउंसिल द्वारा विशेष सम्मान दिया जायेगा. यह पहली बार है कि काउंसिल परीक्षा से जुड़े कर्मचारियों को सम्मानित करेगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा पिछले दो वर्षों से परीक्षा संचालन में लगे सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा. इस बार उच्च माध्यमिक काउंसिल भी उसी राह पर चल रही है. काउंसिल की एक अधिसूचना के अनुसार, हायर सेकेंडरी या डीआइ से जुड़े जिला प्रशिक्षकों को कुछ धनराशि भी दी जायेगी. पहले उन्हें परीक्षा खर्च के लिए भी पैसे दिये जाते थे. अगले चरण में संयुक्त संयोजक को ढाई हजार रुपये का मानदेय दिया जायेगा. संयुक्त संयोजक की देखरेख में 10 शिक्षक रहेंगे. इन्हें प्रति व्यक्ति डेढ़ हजार रुपये की सम्मान राशि दी जायेगी. यह राशि संयुक्त संयोजक को भुगतान की जायेगी. वह इसे बाकी शिक्षकों में बांट देगा. इसके अलावा काउंसिल के मनोनीत सदस्य को 600 रुपये सम्मान राशि के तौर पर दिये जायेंगे. परीक्षा केंद्र प्रभारी और सचिव को डेढ़ हजार रुपये मिलेंगे. इसके अलावा वेन्यू सुपरवाइजर को एक हजार रुपये दिये जायेंगे. परीक्षा केंद्र के संरक्षक को 700 रुपये दिये जायेंगे. यह पहली बार है कि काउंसिल ने इस मानदेय की व्यवस्था की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version