हुगली. 24 दिसंबर की रात को अनिमेष घोष अपने परिवार के साथ बाहर गये थे. वापस लौटने पर घर का ताला टूटा पाया. अंदर दाखिल होने पर घर में चोरी की बात पता चली. इसके बाद उन्होंने दादपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने 25 दिसंबर को आरोपी को पकड़ा. 26 को कोर्ट में पेशकर चार दिनों की रिमांड लिया और चोरी का माल बरामद कर लिया. यह जानकारी धनियाखाली के सीआई रामगोपाल पाल ने सोमवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही दादपुर थाने के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. थाना प्रभारी अभिषेक चौधरी के निर्देश पर मामले की जांच का जिम्मा एसआई सौरभ बोस को सौंपा गया. एसआइ ने 25 दिसंबर की शाम को कॉलसाडांगा गांव निवासी शेख साजिद को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में साजिद ने चोरी की बात कबूल की और यह भी बताया कि इस घटना में उसके साथ दो अन्य लोग भी शामिल थे. 28 दिसंबर की रात पुलिस ने आरोपी के घर से सोने और चांदी के कुछ आभूषण बरामद किये. सोमवार को उसे चुंचुड़ा अदालत में पेश किया गया. पुलिस अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है