हुगली : गैंजेस जूट मिल में गतिरोध
मगरा थाना क्षेत्र के बांसबेड़िया स्थित गैंजेस जूट मिल में गुरुवार की सुबह से गतिरोध जारी है
हुगली. मगरा थाना क्षेत्र के बांसबेड़िया स्थित गैंजेस जूट मिल में गुरुवार की सुबह से गतिरोध जारी है. सिलाई घर, बेल गोदाम और प्रेस विभाग के लगभग 300 कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे लेकिन काम नहीं किया. मजदूरों का कहना है कि प्रबंधन त्रिपक्षीय समझौते का उल्लंघन कर रहा है. अतिरिक्त प्रोडक्शन देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. करीब साल भर से सप्ताह में पांच दिन काम ही मजदूरों से करवाया जा रहा है, उसे छह दिन करने की मांग की गयी है. स्थायी मजदूर की जगह ठेका श्रमिकों से काम लेने का आरोप मजदूरों ने लगाया है. इसका विरोध करने वाले मजदूरों पर पुलिस कार्रवाई की जाती है. इधर, मिल के प्रबंधकीय अध्यक्ष तापस कुमार कुंडू और चीफ पर्सनल मैनेजर एके श्रीवास्तव व अन्य प्रबंधकीय अधिकारी के साथ मजदूरों की हुई बैठक में प्रबंधन द्वारा बताया गया कि ऑर्डर नहीं है. किसी तरह मिल चल रही है. इस समय किसी तरह का गतिरोध ठीक नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है