हुगली के भी एक छात्र को नहीं मिली टैब की राशि
पोलबा स्थित शरतचंद्र मेमोरियल एचएस इंस्टीट्यूशन स्कूल के छात्र नीलाभ्र हल्दार को अब तक टैब की राशि नहीं मिली है
हुगली
. पोलबा स्थित शरतचंद्र मेमोरियल एचएस इंस्टीट्यूशन स्कूल के छात्र नीलाभ्र हल्दार को अब तक टैब की राशि नहीं मिली है. उसके पिता तापस हल्दार ने बताया कि उनके बेटे छोड़ उसके स्कूल के 67 छात्रों को राशि मिल चुकी है.
उन्होंने 2022 में ही स्कूल प्रबंधन को को सूचित किया था. स्कूल की ओर से पुलिस में शिकायत भी दर्ज करायी गयी. साइबर क्राइम थाने से एक पत्र भेज बताया गया कि नीलाभ्र के खाते की राशि उत्तर दिनाजपुर की एसबीआइ शाखा में ट्रांसफर हो गयी है. स्कूल की प्रभारी शिक्षिका शिखा बाग ने बताया कि हमारे स्कूल में 68 छात्र थे, जिनमें से केवल नीलाभ्र को राशि नहीं मिली. जब हमने जानकारी ली, तो पता चला कि अन्य स्कूलों में भी कुछ छात्रों के साथ ऐसी ही समस्या हुई है. हम पुलिस में शिकायत कर चुके हैं और मामले में हमारी कोई गलती नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है