हुगली : विधायक को झेलनी पड़ी लोगों की नाराजगी
लोगों का कहना था कि हमने तृणमूल को ही वोट दिया है, मीटिंग और रैलियों में भी जाते हैं, लेकिन सड़क नहीं बनी है.
हुगली. चुंचुड़ा के तृणमूल कांग्रेस के विधायक असित मजूमदार रविवार की सुबह कोदालिया 2 ग्राम पंचायत के नलडांगा इलाके में जनसंपर्क यात्रा पर निकले. इस दौरान जब वह 118 नंबर बूथ के एक मोहल्ले में पहुंचे, तो वहां के निवासियों ने नाराजगी जतायी. लोगों का कहना था कि हमने तृणमूल को ही वोट दिया है, मीटिंग और रैलियों में भी जाते हैं, लेकिन सड़क नहीं बनी है. बारिश में पानी भर जाता है. अब अगर सड़क नहीं बनी तो किसी को भी वोट नहीं देंगे, निवासियों ने विधायक के सामने खुलकर अपनी बात रखी. निवासियों का कहना था कि तृणमूल के साथ रहने से व्यक्तिगत रूप से उन्हें कई फायदे हुए हैं, लेकिन इलाके की सड़क बदहाल है. उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. विधायक असित मजूमदार ने कहा, ‘बहुत सारी बातें मेरे संज्ञान में नहीं होती हैं. इतने छोटे रास्ते कच्चे रहने की बात नहीं होनी चाहिए. हम काम लोगों को देखकर नहीं, बल्कि उनकी जरूरत और समस्याओं को देखकर करते हैं. मेरी विधानसभा में लोकसभा चुनाव में हार हुई है, इसलिए लोगों की तकलीफें समझने की कोशिश कर रहा हूं. दो महीने में यह सड़क बन जायेगी, तब वोट का बहिष्कार नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है