खो-खो विश्वकप टीम में हुगली की इशिता शामिल

मां और बड़ी बहन के साथ चुंचुड़ा के बेगुनतला मैदान में खो-खो देखने जाने से उनके अंदर इस खेल के प्रति रुचि जगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 1:40 AM

हुगली. भारत में पहली बार 2025 के जनवरी महीने में खो-खो विश्वकप का आयोजन होगा. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम के कैंप में चुंचुड़ा की इशिता विश्वास को शामिल किया गया है. इशिता, जो मगरा बागाटी श्री गोपाल बनर्जी कॉलेज में तीसरे वर्ष की छात्रा हैं, इस मौके को लेकर बेहद उत्साहित हैं और दिन-रात अभ्यास कर रही हैं. इशिता का खेलों के प्रति प्रेम बचपन से ही गहरा है. मां और बड़ी बहन के साथ चुंचुड़ा के बेगुनतला मैदान में खो-खो देखने जाने से उनके अंदर इस खेल के प्रति रुचि जगी. हालांकि, उनका परिवार आर्थिक रूप से तंगहाल है. पिता एक कारखाने में मिस्त्री का काम करते हैं और मां दूसरों के घरों में खाना बनाती हैं. बावजूद इसके, माता-पिता ने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया. इशिता का सपना है कि वह देश के लिए पदक जीते और 2036 के खो-खो ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करे. खो-खो विश्वकप का आयोजन 13 से 19 जनवरी 2025 के बीच दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version