कांकुड़गाछी के लोहापट्टी इलाके की घटना, दमकल की 20 गाड़ियों ने पाया काबू गोदाम में फंसे 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया बाहर कोलकाता. मानिकतला थानाक्षेत्र के मानिकतला मेन रोड स्थित कांकुड़गाछी के लोहापट्टी इलाके में बुधवार देर रात एक गोदाम में भयावह आग लगने से वहां अफरातफरी मच गयी. आग इतनी भयावह थी कि खबर पाकर एक के बाद एक 20 इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. आग देर रात 1.30 बजे इलाके के एक गोदाम में लगी. गोदाम में आग लगने से अंदर 10 लोग फंस गये. काफी कोशिश के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया. आग की भयावहता इतनी थी कि देखते ही देखते पांच कारखानों को आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया. दमकलकर्मियों ने बताया कि वहां मौजूद प्लास्टिक व अन्य ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से आसपास के कारखानों में फैल गयी और अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात 1.30 बजे लोहापट्टी के एक गोदाम के भीतर से स्थानीय लोगों ने आग की लपटें बाहर निकलते देख इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना पाकर मानिकतला थाने की पुलिस भी वहां पहुंची. घटना के समय कारखाने के अंदर मौजूद कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाला गया. दमकल सूत्रों के अनुसार गोदाम में अग्निशमन की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिस कारण आग ने भयावह रूप ले लिया. करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस अग्निकांड में सभी कारखानों व गोदाम को काफी नुकसान पहुंचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है