खड़गपुर के एक होटल व्यवसायी की कोलकाता में संदिग्ध हालात में मौत

खड़गपुर के एक व्यवसायी की उत्तर कोलकाता के बड़तला इलाके में संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. मृतक का नाम शेख नजरुल इस्लाम (49) बताया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 1:57 AM

संवाददाता, कोलकाता

खड़गपुर के एक व्यवसायी की उत्तर कोलकाता के बड़तला इलाके में संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. मृतक का नाम शेख नजरुल इस्लाम (49) बताया गया है. वह मेदिनीपुर सदर स्थित खड़गपुर के सिपॉय बाजार में रहते थे. वह खड़गपुर में होटल व मार्बल के कारोबार से जुड़े थे. काम के सिलसिले में वह सोमवार शाम को खड़गपुर से कोलकाता आये थे. उनकी मौत की सूचना उनके परिजनों को दे दी गयी है. उनका शव उनके भाई मिराजुल इस्लाम को सौंप दिया गया है.

कैसे हुआ खुलासा : पुलिस सूत्र बताते हैं कि बड़तला थाने को मंगलवार सुबह इलाके के लोगों से खबर मिली कि गौरी शंकर लेन में इमारत के ग्राउंड फ्लोर में एक शख्स अचेत पड़ा हुआ है. तुरंत बड़तला थाने की पुलिस वहां पहुंची और उसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में बताया है कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है.

क्या वह किसी तनाव में थे, पता लगा रही पुलिस :

पुलिस सूत्र बताते हैं कि व्यवसायी शेख नजरुल इस्लाम खड़गपुर से कोलकाता में किस काम के लिए आये थे, कोलकाता में वह आने के बाद किन-किन लोगों से मिले थे. वह उत्तर कोलकाता के बड़तला इलाके में स्थित यौन पल्ली में किसके पास गये थे, क्या अचानक किसी सदमे के कारण उन्हें हार्ट अटैक आ गया या कोई दूसरी वजह थी. पुलिस व्यवसायी की मौत की जांच में इन सवालों के जवाब तलाश रही है. जहां से उनका शव मिला है, वहां आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की भी मदद ली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version