बैरकपुर के जय हिंदपल्ली की घटना
प्रतिनिधि, बैरकपुर
उत्तर 24 परगना के बैरकपुर के जय हिंदपल्ली में एक घर में आग लगने से 70 वर्षीय अनिता घोष झुलस गयी. साथ ही उसे बचाने में उसका बेटा भी झुलस गया. गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को पहले बैरकपुर के डॉ बीएन बोस अस्पताल ले जाया गया, वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें कोलकाता के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया.
इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही टीटागढ़ थाने की पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा था कि सिलिंडर फटने से आग लगी है. हालांकि दमकल अधिकारी बुद्धदेव दास ने बताया कि इस आग लगने की घटना में गैस सिलिंडर में विस्फोट नहीं हुआ है. सूचना पाकर बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास भी मौके पर पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है