Loading election data...

लिलुआ : गृहवधू की संदिग्ध स्थिति में मौत, हत्या का आरोप

लिलुआ थाना अंतर्गत चकपाड़ा के दागा बागान इलाके में भाई फोटा से पहले एक बहन की अर्थी उठ गयी. मृतका का नाम सुमोना दे (34) है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 1:40 AM

पुलिस ने मृतका के पति सहित दो लोगों को लिया हिरासत में संवाददाता, हावड़ा लिलुआ थाना अंतर्गत चकपाड़ा के दागा बागान इलाके में भाई फोटा से पहले एक बहन की अर्थी उठ गयी. मृतका का नाम सुमोना दे (34) है. रविवार सुबह उसकी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इस आधार पर पुलिस ने मृतका के पति मानस दे सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, दंपती की शादी 10 साल पहले हुई थी. दोनों को नौ साल की एक बेटी भी है. परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद सुमोना को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. उसने पति के खिलाफ 498 ए के तहत शिकायत दर्ज करायी थी. रिश्ते में सुधार होने के बाद वह पिछले कुछ महीनों से ससुराल में ही रह रही थी. रविवार सुबह पति मानस दे ने मायके वालों को खबर दी कि सुमोना अचेतावस्था में बिस्तर पर पड़ी है. इसके बाद मायके वाले उसकी ससुराल पहुंचे. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि उसकी नाक के नीचे काले रंग का दाग था. नथिया बिस्तर पर गिरी थी. वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version