गृहिणी की हुई तस्करी, हाइकोर्ट ने सीआइडी जांच का दिया आदेश

शहर के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र में एक गृहिणी की तस्करी का गंभीर मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 1:45 AM
an image

कोलकाता. शहर के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र में एक गृहिणी की तस्करी का गंभीर मामला सामने आया है. कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए घटना की सीआइडी जांच का आदेश दिया. परिवार वालों की ओर से पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला दायर किया गया था, जिसकी सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट कोर्ट ने सीआइडी जांच का आदेश दिया. जानकारी के अनुसार, नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र निवासी पवन कुमार झा की पत्नी अर्चना 29 जून की सुबह आठ बजे के बाद रहस्यमय तरीके से गायब हो गयीं. अगले दिन यानी 30 जून को पवन ने नरेंद्रपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी. उनके वकील ने अदालत से शिकायत की कि गुमशुदगी दर्ज करने के काफी समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने उनकी पत्नी को ढूंढ़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की. पवन ने आगे आरोप लगाया कि बाद में उसे स्थानीय सूत्रों से पता चला कि सागर शेख और चंद्रेश कुमार नाम के दो लोगों ने उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया है. यह भी दावा किया गया है कि सागर और चंद्रेशकुमार उस क्षेत्र के स्थायी निवासी नहीं हैं. बाद में, पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ उसकी पत्नी के अपहरण की शिकायत दर्ज की. लेकिन आरोप है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version