गृहिणी का फंदे से लटकता शव मिला

नदिया जिला के नवद्वीप नगर पालिका के बनर्जीपाड़ा एमएम चंडीदास रोड क्षेत्र में घर में एक गृहिणी का फंदे से लटकता शव बरामद हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 1:21 AM

कल्याणी. नदिया जिला के नवद्वीप नगर पालिका के बनर्जीपाड़ा एमएम चंडीदास रोड क्षेत्र में घर में एक गृहिणी का फंदे से लटकता शव बरामद हुआ है. मृत गृहिणी का नाम रुमकी रारी रॉय (35 वर्ष) था. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शनिवार की रात परिवार के सदस्यों ने गृहिणी को अपने घर में फंदे से लटकता पाया. गृहिणी को पहले नवद्वीप स्टेट जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. नवद्वीप पुलिस ने रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत गृहिणी के ससुर का घर पूर्व बर्दवान जिले के तेलिनीपाड़ा इलाके में है. वह कई वर्षों तक अपने पिता के घर में रहती थी, क्योंकि उसका पति व्यवसाय के सिलसिले में बेंगलुरु में रहते थे. उनकी छह साल की बेटी है.

नवद्वीप पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version