15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास योजना : केंद्र ने आवंटित किये 190 करोड़

यही कारण है कि इतनी जांच के बाद भी केंद्र अब तक भ्रष्टाचार के आरोपों को प्रमाणित नहीं कर पायी है.

कोलकाता. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पश्चिम बंगाल सरकार को लगभग 190 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत केंद्र व राज्य सरकार दोनों मिल कर राशि खर्च करती है. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत 248 करोड़ रुपये आवंटित किये जायेंगे. बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पर कुल मिला कर लगभग 440 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे और इस राशि को राज्य के 100 से अधिक निकायों में आवास योजना पर खर्च किया जायेगा. इस संबंध में राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि भाजपा द्वारा आवास योजना के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार के आरोप निराधार हैं. यही कारण है कि इतनी जांच के बाद भी केंद्र अब तक भ्रष्टाचार के आरोपों को प्रमाणित नहीं कर पायी है. इसलिए बाध्य होकर केंद्र को फंड जारी करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही राशि को नगरपालिकाओं को आवंटित किया जायेगा, जिससे निकाय क्षेत्रों में सभी लोगों को पक्के मकान मुहैया कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें