चुनाव वाले इलाके में बंद हो आवास योजना का काम : आयोग
चुनाव आयोग ने राज्य के चार जिलों एवं दो जिलों के तीन विधानसभा क्षेत्रों में बांग्ला आवास योजना का काम बंद करने का निर्देश दिया है.
संवाददाता, कोलकाता
चुनाव आयोग ने राज्य के चार जिलों एवं दो जिलों के तीन विधानसभा क्षेत्रों में बांग्ला आवास योजना का काम बंद करने का निर्देश दिया है. 13 नवंबर को छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है. भाजपा ने पत्र लिख कर आयोग से आवास योजना का काम बंद करने का अनुरोध किया था. सोमवार को आयोग के दफ्तर में जाकर ज्ञापन भी सौंपा था. मंगलवार को चुनाव आयोग ने बताया कि जहां चुनाव होगा, वहां आवास योजना का सर्वेक्षण का काम भी बंद रहेगा. आयोग ने कहा कि कूचबिहार, अलीपुरद्वार, बांकुड़ा व पश्चिम मेदिनीपुर के साथ जलपाईगुड़ी व उत्तर 24 परगना अंतर्गत तीन विधानसभा क्षेत्रों में भी यह काम नहीं किया जा सकता है. उपचुनाव खत्म होने तक कोई काम नहीं किया जा सकता है. बाकी जिलों में यह काम जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है