लाखों का टैक्स है बकाया, फिर संपत्ति को बेनामी कैसे कह दिया
शुभाशीष ने आरोप लगाया कि 58 ए डायमंड हार्बर रोड स्थित 300 स्क्वायर फीट जमीन उनके नाम पर है, जिसका लाखों का कर भी बकाया है.
कोलकाता. निगम में शुक्रवार को आयोजित ‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम में 121 नंबर वार्ड के बेहला डायमंड हार्बर रोड स्थित हिन्दुस्तान पार्क निवासी शुभाशीष दत्ता नामक व्यक्ति ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत की. शुभाशीष ने आरोप लगाया कि 58 ए डायमंड हार्बर रोड स्थित 300 स्क्वायर फीट जमीन उनके नाम पर है, जिसका लाखों का कर भी बकाया है. पर बेनामी संपत्ति बता इस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है. अब वहां प्रमोटिंग भी हो रही है. यह सुनने के बाद मेयर फिरहाद हकीम भड़के गये. उन्होंने कहा कि निगम के कर मूल्यांकन विभाग के किसी अधिकारी की मिलीभगत से ही जमीन को बेनामी दिखाया गया है. जमीन के जिस टुकड़े का लाखों रुपये का संपत्ति कर बकाया हो, उसे बेनामी कैसे दिखा दिया गया? निगम के किसी अधिकारी ने मोटी रकम लेकर यह काम किया है. मेयर ने कहा कि यदि लाखों का कर बकाया है, तो संपत्ति किसी भी हालत में बेनामी नहीं हो सकती. अगर जमीन मालिक का नाम, पता ज्ञात ना हो तो स्थानीय पोस्ट ऑफिस के पते पर जमीन का कर मूल्यांकन किया जा सकता है. पर इस मामले में ऐसा क्यों नहीं किया गया? उन्होंने निगम आयुक्त को मामले की जांच करने का निर्देश दिया. मेयर ने बताया कि निगम आयुक्त की अध्यक्षता में विजिलेंस जांच करायी जायेगी. जांच में यदि कर मूल्यांकन विभाग का अधिकारी दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अगर आरोपी सेवानिवृत्त हो गया है, तो उसकी पेंशन रोक दी जायेगी. जांच के बाद निगम की ओर से इस मामले में एक एफआइआर दर्ज करवा कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. मेयर ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह की घटना से निगम की छवि धूमिल हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है