मांडर. सेंट्रल यूनिवर्सिटी, झारखंड (सीयूजे) के दो विद्यार्थियों को कोयला लदे ट्रक ने रौंद दिया. बाइक सवार छात्र और छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसा बुधवार सुबह 9:00 बजे एनएच-75 के तहत मुरगु नदी पर निर्माणाधीन पुल के समीप बने डायवर्सन पर हुआ. मृतकों की पहचान सीयूजे से जियो इंफॉर्मेटिक्स में पीएचडी कर रहे देवदास मंडल(26) और एमए की छात्रा ऐश्वर्या बसाक(23) के रूप में हुई है. दोनों मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहनेवाले थे. हादसे की सूचना पाकर बड़ी संख्या में सीयूजे के विद्यार्थी घटनास्थल पर पहुंच गये और एनएच-75 को जाम कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों विद्यार्थी सीयूजे के ब्राॅम्बे स्थित हॉस्टल में रहते थे. घटना के वक्त दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर हॉस्टल से क्लास करने के लिए मनातू स्थित यूनिवर्सिटी के मेन कैंपस जा रहे थे. इसी क्रम में मुरगु नदी पर पुल निर्माण को लेकर बनाये गये डायवर्सन पर उनके पीछे चल रहे कोयला लदे ट्रक (जेएच 01डीएफ-2770) ने उनकी बाइक को धक्का मार दिया. इससे असंतुलित होकर दोनों सड़क पर गिर गये. इसके बाद उसी ट्रक ने दोनों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. हादसे के वक्त दोनों विद्यार्थियों ने हेलमेट पहन रखा था. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कोयला लदे ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही उसके चालक चान्हो के पकरियो निवासी रकीब अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतकों की पहचान: देवदास मंडल : पिता- कन्हाई मंडल, सुंदरवन, पश्चिम बंगाल (9 जनवरी 2024 को एडमिशन लिया था) ऐश्वर्या बसाक : पिता- श्यामल बसाक, हावड़ा, पश्चिम बंगाल (जून 2024 में एडमिशन लिया था)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है