चक्रवाती तूफान ‘डाना’ से निबटने के लिए तैयार है हावड़ा नगर निगम

चक्रवाती तूफान ‘डाना’ से निबटने के लिए हावड़ा नगर निगम तैयार है. बुधवार से सभी विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 1:51 AM

एचएमसी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर- 62922-32870 जलजमाव वाले इलाकों में बंद रहेंगी स्ट्रीट लाइटें संवाददाता, हावड़ा चक्रवाती तूफान ‘डाना’ से निबटने के लिए हावड़ा नगर निगम तैयार है. बुधवार से सभी विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. यह जानकारी मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने दी. उन्होंने बताया कि निगम की ओर से एक कंट्रोल रूम भी खोला जा रहा है, जो 24 घंटे खुला रहेगा. इसका हेल्पलाइन नंबर है- 62922-32870. तूफान के दौरान किसी भी तरह की परेशानी होने पर शहरवासी उक्त नंबर पर कॉल कर हमें जानकारी दे सकते हैं. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि दुर्गापूजा आयोजकों को जल्द से जल्द पंडाल खोलने के लिए कहा गया है. आपदा प्रबंधन समूह (डीएमजी) को तैयार रखा गया है. पेड़ गिरने की खबर मिलते ही डीएमजी की टीम मौके पर पहुंच जायेगी. बारिश के समय और बारिश खत्म होने के बाद जल-जमाव होने वाले इलाकों में स्ट्रीट लाइटें बंद रहेंगी. बिजली विभाग को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. श्री चक्रवर्ती ने बताया कि जल-जमाव से निबटने के लिए तीन बड़े पंप सहित 70 पंपों को तैयार रखा गया है. शहर के 10 स्कूलों में प्रभावितों के रहने और उनके खाने- पीने की व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक वार्ड में माइकिंग कर लोगों को तूफान के बारे में सतर्क किया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे तूफान के समय सुरक्षित स्थान पर रहें.वहीं, ग्रामीण हावड़ा के आमता, बागनान, उदयनारायणपुर सहित अन्य इलाकों में एहतियात बरती जा रही है. तूफान को लेकर मंगलवार को एसडीओ, बीडीओ और विधायकों की एक बैठक हुई. बताया जा रहा है कि सभी सरकारी स्कूलों और कम्यूनिटी हॉल को खाली रखने का निर्देश दिया गया है. सिंचाई विभाग, आपदा प्रबंधन समूह और सभी ब्लॉक अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. पेयजल और खाद्य सामग्री एकत्रित करने की व्यवस्था की जा रही है. नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों को माइकिंग के जरिये सतर्क किया जा रहा है. मवेशियों को बांधकर रखने की हिदायत दी गयी है. मालूम रहे कि आमता विधानसभा क्षेत्र के घोड़ाबेड़िया, चितनान, भाटोरा द्वीप इलाके मुडेश्वरी और रूपनारायण नदी से घिरे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version