21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा : सात साल के मासूम की हुई दुर्लभ सर्जरी

साइनस वेनोसस एट्रियल सेप्टल दोष से पीड़ित था बच्चा

साइनस वेनोसस एट्रियल सेप्टल दोष से पीड़ित था बच्चा हावड़ा. दिल की बीमारी से जूझ रहे ओडिशा के रहने वाले एक सात साल के बच्चे की सफल सर्जरी (ट्रांसकैथेटर क्लोजर द्वारा) आंदुल रोड स्थित नारायणा हॉस्पिटल में की गयी. बच्चा साइनस वेनोसस एट्रियल सेप्टल दोष से पीड़ित था. सर्जरी के बाद बच्चे की तबीयत ठीक है. डॉक्टरों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया है. जानकारी के अनुसार, उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी. बीच-बीच में उसे बेचैनी भी होती थी. बच्चे का वजन लगातार घट रहा था. पिछले दिनों उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ जोइता नंदी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम बनी. डॉ नंदी ने बताया कि तमाम शारीरिक जांच करने के बाद बच्चे का सर्जरी किया गया. उसके सीने में स्टेंट लगाया गया है. उन्होंने कहा कि चूंकि मरीज की उम्र बहुत कम है, इसलिए ऑपरेशन बेहद मुश्किल था. ऑपरेशन में करीब चार घंटे का समय लगा और यह पूरी तरह सफल रहा. पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी डॉ अमिताभ चट्टोपाध्याय ने बताया कि निश्चित रूप से हमलोगों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. अस्पताल के फैसेलिटी डॉयरेक्टर तपन घोष ने कहा कि यह एक दुर्लभ तरह का जन्मजात हृदय रोग है. बच्चा अब पूरी स्वस्थ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें