हावड़ा : बारिश से मौसम हुआ सुहाना, निचले इलाकों में हुआ जल-जमाव

शाम ढलते ही मौसम का मिजाज बदला और घंटों की बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 18, 2025 1:55 AM

हावड़ा. शाम ढलते ही मौसम का मिजाज बदला और घंटों की बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. शहरी अंचल के अलावा ग्रामीण हावड़ा में भी गरज और बिजली के साथ बारिश होने की खबर है. गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे, जिससे बारिश की उम्मीद जगी थी. शाम छह बजे के बाद बारिश शुरू हुई और डेढ़ से दो घंटे तक जमकर बारिश हुई. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होने की खबर है. अभी तक किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है, लेकिन बारिश का असर ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ने से कार्यालय से घर जाने वाले लोगों को थोड़ी परेशानी हुई. वहीं, बारिश के कारण शहरी अंचल में कुछ जगहों पर जल-जमाव होने की खबर है. उत्तर और मध्य हावड़ा के कुछ वार्डों के निचले इलाकों में पानी जम गया है. निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि अभी तक स्थिति सामान्य है. जहां पर जल-जमाव हुआ है, वहां पानी कुछ घंटे में ही निकल जायेगा. स्थिति पर पूरी नजर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है