प्रयागराज जा रहे हावड़ा के युवक की सड़क हादसे में मौत, दूसरा गंभीर
मृतक का नाम बुबाई माइति (25) बताया गया है.
बिहार के औरंगाबाद में हुआ हादसा, ट्रक से टकरायी बाइक
हावड़ा. बाइक से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह दुर्घटना बिहार के औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर हुई. मृतक का नाम बुबाई माइति (25) बताया गया है. वह हावड़ा के लिलुआ थाना अंतर्गत बेलगछिया इलाके के स्वामीजी नगर का रहने वाला था और पश्चिम बंगाल विद्युत विकास निगम लिमिटेड में अस्थायी कर्मचारी था. बुधवार सुबह उसका शव इलाके में पहुंचा. इस घटना के बाद इलाके में शोक है.
जानकारी के अनुसार, विगत सोमवार की शाम को बुबाई अपने एक दोस्त को बाइक से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ था. मंगलवार की सुबह बिहार के औरंगाबाद में मुफस्सिल थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग- 19 पर बुबाई की बाइक अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गयी. बताया जा रहा है कि काफी देर तक दोनों सड़क पर घायल हालत में पड़े रहे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने बुबाई को मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है