चांदमारी पुल के बनने से हावड़ा की ट्रैफिक व्यवस्था होगी दुरुस्त
हावड़ा स्टेशन के पास बन रहे चांदमारी पुल का निर्माण कार्य पूरा होने से हावड़ा की ट्रैफिक व्यवस्था में चार चांद लगने वाला है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/Kolkata-1024x640.jpg)
हावड़ा. हावड़ा स्टेशन के पास बन रहे चांदमारी पुल का निर्माण कार्य पूरा होने से हावड़ा की ट्रैफिक व्यवस्था में चार चांद लगने वाला है. अत्याधुनिक तकनीक से बन रहे इस केबल ब्रिज के निर्माण से हावड़ा मैदान से सलकिया जाना और आसान होगा. इससे जिले की ट्रैफिक की रफ्तार को गति मिलेगी. पुल की लंबाई 134 मीटर है. पुल के दोनों तरफ 27 केबल हैं यानी 134 मीटर लंबा कंक्रीट का ब्रिज केबल पर झूलता हुआ भव्य नजारा पेश करेगा. पुल 26.41 मीटर चौड़ा चार लेन का होगा इसमें पैदल चलने वालों के उपयोग के लिए फुटपाथ भी होगा. हावड़ा स्टेशन के पास रेल लाइन के ऊपर बन रहा यह ब्रिज सलकिया और हावड़ा मैदान को जोड़ेगा. इस अत्याधुनिक केबल ब्रिज के निर्माण से हावड़ा की यातायात व्यवस्था जहां सुगम होगी वहीं यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी.
इस ब्रिज का निर्माण पुराने चांदमारी पुल के स्थान पर किया जा रहा है. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पुरा ब्रिज 1933 में बना था. पुराने पुल की स्थिति जर्जर है. पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दिप्तीमय दत्ता ने बताया कि निर्माण कार्य योजना के अनुसार आगे बढ़ रहा है. इस वर्ष मई तक पुल का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. निर्माण कार्य इस बात को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है कि वाहनों के आवागमन में कोई व्यवधान न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है