Loading election data...

चंदननगर में जगद्धात्री मंडप में उमड़ी भारी भीड़

गली जगद्धात्री पूजा के सप्तमी तिथि पर विभिन्न पूजा मंडपों में दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 1:15 AM

प्रतिनिधि, हुगली

जगद्धात्री पूजा के सप्तमी तिथि पर विभिन्न पूजा मंडपों में दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही. मानकुंडू स्टेशन से ढबढबिया घाट तक और चंदननगर स्टेशन से चंदननगर रानीघाट तक भारी भीड़ रही. इस बार आठ जगद्धात्री पूजा कमेटियां जुबली वर्ष मना रही हैं.

इनमें तांतिरबागान चार ठाकुर तला 50वां, चंदननगर गंज शीतलातला 50वां, बागबाजार चौमाथा 75वां, बागबाजार बाबू पुकार धार 50वां, विश्वाहट्टा 75वां और नूतनपाड़ा 50वां वर्ष मना रही हैं. नवग्राम प्रश्रय 25वां तथा भद्रेश्वर पंद्रहपल्ली 50वां वर्ष मना रही हैं. इनके अलावा खालिसानी, फटक गोरा, मध्यांचल, बागबाजार की मंडप सजावट और कटवा के बंकापासी की देवी जगद्धात्री की शोला की शानदार सजावट देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version