अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी गिरोह का सदस्य अरेस्ट

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), कोलकाता जोन ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम गौतम मंडल है. उसे कोलकाता से पकड़ा गया. एनसीबी की ओर से यह जानकारी शनिवार को दी गयी. आरोपी कोडीन आधारित कफ सिरप (सीबीसीएस) की भारी मात्रा में बोतलों की जब्ती में भी वांछित था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:49 PM

कोलकाता.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), कोलकाता जोन ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम गौतम मंडल है. उसे कोलकाता से पकड़ा गया. एनसीबी की ओर से यह जानकारी शनिवार को दी गयी. आरोपी कोडीन आधारित कफ सिरप (सीबीसीएस) की भारी मात्रा में बोतलों की जब्ती में भी वांछित था. एनसीबी के अनुसार, बांग्लादेश को भेजे जाने वाले कोडीन आधारित कफ सिरप (सीबीसीएस) की अवैध तस्करी को रोकने के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण एंटी-ड्रग ऑपरेशन में एनसीबी कोलकाता ने 13 नवंबर को गौतम मंडल को कोलकाता से गिरफ्तार किया. यह तस्कर एनसीबी कोलकाता के जीबीसीएस (ब्रांड नाम फेंसेडिल) की 14,998 बोतलों की जब्ती के मामले में काफी दिनों से वांछित चल रहा था. उसपर करोड़ों रुपये मूल्य के सोने की तस्करी के संबंध में डीआरआइ के तीन ज्ञात मामले हैं.

एनडीपीएस के तीन मामलों में लंबे समय से वांछित था आरोपी

पकड़ा गया आरोपी गौतम मंडल राज्य पुलिस के एसटीएफ द्वारा दर्ज कराये गये तीन एनडीपीएस मामलों में लंबे समय से वांछित बताया जा रहा है. एनसीबी कोलकाता के मामले में जब्त किये गये सीबीसीएस उत्तर प्रदेश से मंगाये गये थे, जिनकी तस्करी बांग्लादेश में होने वाली थी. आरोपी से पूछताछ कर उसके सहयोगियों का पता लगाने की कोशिश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version