18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध हालत में मानवाधिकार कार्यकर्ता की हुई मौत

दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना क्षेत्र में एक मानवाधिकार कार्यकर्ता की संदिग्ध हालात में मौत की घटना प्रकाश में आयी है.

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना क्षेत्र में एक मानवाधिकार कार्यकर्ता की संदिग्ध हालात में मौत की घटना प्रकाश में आयी है. मृतक की नाम माणिक मल्लिक बताया गया है, मृतक के परिजनों ने माणिक की हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने जांच के तहत राजेश राय चौधरी नामक युवक को हिरासत में लिया है. मामले में रीता नामक एक महिला की तलाश भी की जा रही है. बताया जा रहा है कि माणिक ने राजेश को कुछ रुपये उधार दिये थे. माणिक उधार की राशि वापस लौटाने के लिए राजेश से कई बार कह चुका था. माणिक गत बुधवार को राजेश व रीता के साथ कैनिंग आया था. घर वापस लौटने के दौरान वह अचानक अस्वस्थ हो गया और उसे कैनिंग स्थित एक सरकारी अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद माणिक के परिजनों ने राजेश से मारपीट भी की. मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर राजेश को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही माणिक की मौत के सटीक कारणों का पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें