रामनगर में प्रसाद खाकर सैकड़ों श्रद्धालु हुए बीमार

गांव में भी कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 1:09 AM
an image

हल्दिया. रामनगर के मलांच में आयोजित रास मेला में प्रसाद खाकर 300 श्रद्धालु बीमार हो गये. इनमें 50 की हालत थोड़ी गंभीर बतायी गयी है. इन लोगों ने रविवार शाम प्रसाद में चिवड़ा खाया था. खबर पाकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. गांव में भी कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया जा रहा है. कई लोगों को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, रविवार शाम रास मेला में महाप्रभु को प्रसाद चढ़ाया गया था. यह प्रसाद श्रद्धालुओं के बीच बांटा गया. प्रसाद खाने के बाद रात से लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. कुल 30 लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की खबर है. इधर, खबर पाकर एगरा के विधायक तरुण माइति अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि डरने की कोई बात नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है. वहीं, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी असित दीवान ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य कर्मियों को मौके पर भेजा गया. तीन कैंप खोले गये हैं. कांथी, एगरा और रामनगर स्वास्थ्य केंद्रों में 50 लोग भर्ती हैं. उनके लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था की गयी है. प्रसाद को जांच के लिए भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version